रांची, अप्रैल 11 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आरटीसी स्कूल तुरमूली का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुरू होने से पहले शुक्रवार को विद्यालय परिसर के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे जमीन दान करनेवालों और विद्यालय परिवार के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय पटेल और सचिव दिलेश्वर महतो घायल हो गए। वहीं जमीनदाता सरिता देवी के पैर में हल्की चोट लगी है। इस दौरान पूर्व सांसद रामटहल चौधरी का पुतला दहन किया गया। घटनास्थल पर मौजूद ठाकुरगांव पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बुढ़मू भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में जमीनदाताओं का कहना है कि हमलोग एक साल से विद्यालय समिति के पास अपनी मांग रखने का प्रयास कर रहे हैं परंतु हमारी बात कोई नहीं सुन रहा है। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय ...