सहारनपुर, नवम्बर 3 -- महानगर के एक स्कूल प्रबंधक ने बस संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उसके ब्लैंक लेटरहैड पर जाली दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद स्कूल की पांच बसों का मालिक दर्शाने का कोशिश की। पीडि़त ने कोर्ट के माध्यम से थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज कराया है। एक स्कूल प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने थाना कुतुबशेर में दर्ज कराए मामले में बताया कि राजेंद्र सिंह वर्ष 2016 से स्कूल बसों के संचालन कर रहा था। इसके लिए उसे स्कूल की ओर से निश्चित भुगतान किया जाता था। प्रज्ञानस्थली स्कूल की जिन पांच बसों का संचालन आरोपी कर रहा था, वह बसें स्कूल के नाम फाइनेंस कंपनी से लोन पर खरीदी गई थीं, जिनकी सभी किश्तें स्कूल दे चुका है। स्कूल प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वह राजेंद्र को समय-समय पर हस्ताक्षरित ब्लैंक लैटरहेड देते रहे। आरो...