बदायूं, सितम्बर 14 -- नगर के एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने स्कूल की पूर्व शिक्षिका की तहरीर पर छेड़छाड़ के साथ एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री दरबार तक मामला पहुंचने पर हुई है। नगर के एक मोहल्ला की रहने वाली शिक्षिका नगर के ही एस्सल ओडियन स्कूल में पढ़ती थी। शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता चार दिवसीय शैक्षिक पर्यटन यात्रा के तहत 21 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक अपने निजी वाहन से हरिद्वार, ऋषिकेश, मंसूरी, मुरथल और आगरा ले गए थे। जहां उनके साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया गया, लेकिन विरोध करने के कारण वह सफल नहीं हो सके। वहां से आने के बाद उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। इसके बाद प्रबंधक ने बच्चों की पढ़ाई का हवाला देते हुए दोबारा इस तरह की हरकत न करने की बात करते हु...