लखीसराय, सितम्बर 17 -- चानन, निज संवाददाता। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को आधुनिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने के लिए टैब एक महत्वपूर्ण कदम है। मंगलवार को बीडीओ सभा कक्ष में बीडीओ सह प्रभारी बीईओ प्रिया कुमारी द्वारा स्कूल प्रधान के बीच टैब यानी टैबलेट का वितरण किया गया। टैब वितरण का मूल मकसद छात्रों को विभिन्न शैक्षिक एप्स, ई-बुक्स और ऑनलाइन संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना है। बीडीओ सह बीईओ ने कहा कि इस तकनीकी सुविधा से स्कूलों की गतिविधियों की निगरानी जिला और राज्य स्तर तक संभव हो सकेगी। इसके अलावा, शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया भी डिजिटल होगी। वहीं बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार होगा। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को दो-दो टैबलेट, उच्च विद्यालय को दो या बच्चों के नामांकन को लेकर तीन टैबलेट दिया ...