सीतापुर, जून 28 -- सीतापुर, संवाददाता। स्कूल पेयरिंग के विरोध में शनिवार को मछरेहटा ब्लॉक के कई गांव के ग्रामीण बीएसए आफिस पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए बीएसए आफिस का घेराव किया। बीएसए के न मिल पाने के कारण इन ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपें है। क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखा है। ज्ञापन में मछरेहटा ब्लॉक के लालपुर, झन्नापुरवा, धरहटी, मदनापुर के ग्रामीणों ने बताया मछरेहटा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर को पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय कुंदरौली, प्राथमिक विद्यालय मदनापुर को प्राथमिक विद्यालय धरहटी, प्राथमिक विद्यालय हेतपुर को पहाड़पुर में पेयर किया जा रहा है। इस स्कूलों को जाने वाले मार्गों के व्यस्त होने के कारण वाहनों के आवागमन से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहेगा। साथ ही जंगल...