सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के मर्ज/पियरिंग के निर्णय के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक, हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए और "आवाज़ दो हम एक हैं" जैसे नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष रविंद्र पंवार ने कहा कि इस आदेश से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन होता है, जिसमें एक किमी की दूरी पर प्राथमिक और तीन किमी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था तय की गई है। कहा कि छोटे बच्चों के लिए दूर के विद्यालयों तक पहुंचना मुश्किल होगा। शिक्षकों के धरने को समर्थन दे रह ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष अनुज मदनूकी ने कहा कि 830 ग्र...