मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरियाघाट पर विद्यालयों के पेयरिंग/मर्जर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में विद्यालयों के पेयरिंग एवं मर्जर योजना को सरकार की अदूरदर्शिता का प्रतीक बताया। वक्ताओं ने आरोप लगाया सरकार के अधिकारी ऐसे निर्णय ले रहे हैं जिससे शिक्षा और शिक्षक दोनों की क्षति हो रही है। प्राथमिक शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ (ओमप्रकाश शर्मा) गुट के मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दुबे, जिलाध्यक्ष सत्य भूषण सिंह ने धरने पर बैठकर उनका उत्साह वर्धन किया। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मर्जर को सरकार की अ...