प्रयागराज, जुलाई 2 -- गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार को स्कूलों में रौनक लौटी। विद्यालय पहुंचे बच्चों को टीका लगाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कम्पोजिट विद्यालय आदर्श एलनगंज में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ नवप्रवेशित बच्चों को माला पहनाकर किया। उन्होंने बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें वितरित कीं और शिक्षकों-अभिभावकों से नामांकन बढ़ाने की अपील की। 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान बीएसए देवव्रत सिंह, एबीएसए प्रतिभा सिंह, एमडीएम समन्वयक राजीव त्रिपाठी व सभी शिक्षक मौजूद रहे। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय व शिक्षकों ने ...