रामपुर, जुलाई 2 -- ग्रीष्म कालीन अवकाश समाप्त होने के बाद मंगलवार को परिषदीय स्कूलों में फिर से बच्चों की रौनक लौट आई। पहले दिन स्कूल आए बच्चों को शिक्षकों ने तिलक लगाया और उनका हलवा व खीर खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। जिले के सभी विद्यालयों में पहले दिन काफी उत्साह के साथ बच्चे पहुंचे। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि सभी स्कूलों में बच्चों का शिक्षकों ने पुष्पवर्षा कर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तिलक लगाकर हुआ बच्चों का स्वागत रामपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्राथमिक विद्यालय मड़ैयान पीपली को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया गया। बच्चों को खीर और फल खिलाए गए। इस अवसर पर चरन सिंह ,जैस्मीन, राममूर्ति आदि मौजूद रहे। स्कूल पह...