सोनभद्र, जुलाई 1 -- सोनभद्र। गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से परिषदीय स्कूल खुल गए। बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो उत्साह का माहौल रहा। स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया। कई जगहों पर विद्यालयों को गुब्बारे से सजाया भी गया था। म्योरपुर क्षेत्र के विद्यालयों में मंगलवार को सत्र के पहले दिन छात्रों ने उत्साह और उमंग के साथ प्रवेश किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों का तिलक लगाने और ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। रास पहरी उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका नीलम पांडेय ने पोस्टर के साथ छात्रों का स्वागत किया। कंपोजिट विद्यालय बेलहत्थी में गीता, विनय यादव ने तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया। रास पहरी प्राथमिक विद्यालय में नीतिका शर्मा के अगुवाई में शिक्षक शिक्षिकाओं ने ढोल नगाड़े के साथ छात्रों का स्वागत किया...