गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- - गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन एवं अभिभावकों ने बीएसए को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने बृज विहार स्थित एक स्कूल पर बच्चों को प्री प्राइमरी के बाद कक्षा एक में प्रमोट नहीं करने का आरोप लगाया है। जीपीए का कहना है कि स्कूल ने इसके लिए कम उम्र का हवाला दिया है, जबकि इससे पहले स्कूल कक्षा एक में दाखिले का आश्वासन देता रहा। इस संबंध में बीएसए को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। प्रभावित अभिभावकों का कहना है कि इसी स्कूल में प्री और प्री-प्राइमरी की पढ़ाई के बाद बच्चों पहली कक्षा में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। बच्चों को एक नई कक्षा बालवाटिका-3 में रोका जा रहा है। इसके पीछे स्कूल ने कम उम्र का हवाला दिया है, जबकि दाखिले के वक्त स्कूल ने ऐसी कोई भी जानक...