सासाराम, जून 6 -- अकोढीगोला एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांप हाई स्कूल के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को आज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात चोरी कर ली। ग्रामीणों ने सुबह में स्कूल परिसर में टहलने गए तो देखा कि स्कूल में लगा कैमरा गायब है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दिया। सूचना पर प्राधानाध्यापक पहुंच इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार पाण्डेय के आवेदन पर आज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंघाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...