गौरीगंज, अगस्त 18 -- अमेठी। गौरीगंज ब्लॉक के सुजानपुर स्थित पीएम श्री विद्यालय में मृत गोवंश पड़ा मिला। जिससे परिसर में दुर्गंध फैल गई। बच्चों को पड़ोस के दूसरे स्कूल में शिफ्ट करना पड़ा। ग्रामीणों ने घटना पर गुस्सा जताया है। वहीं बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। विद्यालय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोद लिए गए गांव सुजानपुर में संचालित है। विद्यालय परिसर चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है और अंदर मृत गोवंश पड़े हैं, जिनसे दुर्गंध फैल रही है। मृत पशुओं को कौए नोच रहे हैं और चारों ओर झाड़ियां फैलने से वातावरण दूषित हो चुका है। ग्रामवासियों और शिक्षकों का कहना है कि इस स्थिति की जानकारी समय-समय पर ग्राम प्रधान और जिम्मेदार कर्मचारियों को दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। नतीजा यह हुआ कि विद्यालय का वातावरण बच्चों के अध्ययन...