सासाराम, अगस्त 8 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गौरी शंकर 2 उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर प्रांगण में व्याप्त गंदगी व जलजमाव ने बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रांगण में तीन विद्यालय संचालित होते हैं। जिनमें प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे-बच्चियां अध्ययन के लिए आते हैं। लेकिन, विद्यालय परिसर में गंदे नाले का पानी जमा होने के कारण को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...