नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गौतम बुद्ध नगर के जुनपत गांव में एक विद्यालय में छात्रों सेे ईंटें उठवाने सहित अन्य कार्य करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षक और कर्मचारी खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं। जनपद में कुछ दिनों के अंदर इस तरह का तीसरा मामला सामने आया है। गौतम बुद्ध नगर में जुनपत गांव के प्राथमिक विद्यालय का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूल के बच्चे ईंट उठा कर ले जा रहे हैं। साथ ही, मैदान की साफ सफाई की जा रही है। साथ ही, वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूल का सरकारी चपरासी बच्चों के पास खड़े होकर उन्हें आदेश दे रहा है, जैसे ही वीडियो बनती हुई देखी वह वहां से अलग हट गए, जिसके बाद से ग्रामीणों में अधिक रोष है। ग्रामीणों और अब अभिभावक द्वारा प्रशासन, प्रधानाचार्य, शिक्...