गुड़गांव, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम। एक निजी स्कूल में फीस विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होते हुए खुलेआम हिंसा तक पहुंच गई। आरोप है कि कुछ अभिभावकों ने स्कूल परिसर में घुसकर चेयरमैन पर हमला कर दिया। इस दौरान परिसर में लाठी-डंडे चले। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर दो अभिभावकों मनोज और सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। गुरुवार को स्कूल छुट्टी के बाद कुछ अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान फीस को लेकर स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर स्कूल स्टाफ ने उन्हें शांत रहने और परिसर छोड़ने को कहा, जिसके बाद मामला कुछ देर के लिए शांत हो गया। हालांकि आरोप है कि अभ...