गिरडीह, दिसम्बर 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोलाटांड़ में करीब 21 साल पूर्व लगाया गया चापानल में खराबी आ जाने से स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर ब्रह्मदेव कुमार निराला ने सोमवार को बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा वर्ष 2003-2004 में विद्यालय परिसर के पास बोरिंग करवाकर चापानल लगाया गया था। जिससे स्कूली बच्चों को पेयजल की सुविधा के साथ छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन भी बनता था। करीब एक माह से यह चापानल खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण एमडीएम बनानेवाली रसोइयों को करीब तीन सौ मीटर दूर टोलाटांड़ गांव से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों को पेयजल के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चापानल...