अल्मोड़ा, जुलाई 28 -- जागेश्वर धाम के निकट भगरतोला प्राथमिक स्कूल परिसर में बीती शनिवार को गुलदार घुस आया था। इससे अभिभावकों और बच्चों में दहशत का माहौल है। गुलदार के डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं, अभिभावकों ने वन विभाग से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भगरतोला गांव में इन दिनों गुलदार की दहशत है। सामाजिक कार्यकर्ता रेवाधर पांडे ने बताया कि गुलदार की दहशत से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती शनिवार को एक गुलदार स्कूल परिसर में घुस गया। गुलदार को देख स्कूल पहुंचे आठ बच्चों में हड़कंप मच गया। गुलदार को देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने बच्चों को एक कमरे में भेजकर बंद कर दिया। काफी देर तक बच्चे सहमे हुए कमरे के अंदर बैठे रह...