बांका, सितम्बर 16 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना के करीब रेलवे लाइन के पूरव स्थित वेलडन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के खेतिहर जमीन की सुरक्षा हेतु लगाए गए चार फिट नेट की जाली चोरों ने चुरा ली। इस बाबत विद्यालय प्रबंधक प्रमोद सिंह वेलडन ने रजौन थाना को लिखित आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि स्कूल परिसर में ही करीब चार बीघा में धान की फसल लगाई गई है, इसके सुरक्षा हेतु पहले 20 शीशम के लकड़ी का खंभा लगाकर तार से घेरा गया था, जिससे जानवरों से सुरक्षा फसलों की हो सके, लेकिन 15 दिनों पूर्व चकसफिया गांव से सटे रजौन के कुछ असामाजिक तत्वों ने लकड़ी के खंभे की चोरी कर ली। कई बार विवाद भी हुआ है। इधर फिर 14 सितंबर को लोहे का एंगल जाम कर नेट से घेरा गया था, जिसे असामाजिक तत्वों ने फिर ...