गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। स्कूल परिसर के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन को स्थानांतरित किया जाए। यह आदेश डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ए.श्रीनिवास ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा पावर यूटिलिटी के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने स्कूल परिसर से निकल रही हाईटेंशन लाइन को स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा मानव अधिकार आयोग (एचएचआरसी) की तरफ से भी इस सिलसिले में निर्देश आए हैं। एचएचआरसी ने दो महीने के अंदर इन लाइन को हटाने को लेकर प्रगति और समयसीमा की रिपोर्ट मांगी है। ए.श्रीनिवास ने कहा कि डीएचबीवीएन की तरफ से बस्तियों और संवेदनशील क्षेत्रों से 11 केवी और 33 केवी लाइनों को स्थानांतरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 151.51 करोड़ रुपये का बजट रखा है। स्कूल परिसरों के ऊपर से खतरनाक बिजली लाइनों को स्...