चतरा, अप्रैल 18 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोंकी गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल के परिसर के ऊपर से 11000 लाइन का बिजली तार एक छोर से दूसरे छोर तक गुजरता है। इस दौरान स्कूल परिसर में सैकड़ो बच्चे हमेशा इधर से उधर पठन-पाठन के लिए आते जाते रहते हैं। परिसर के ऊपर यह विद्युत प्रवाहित तार एक बड़ी घटना का आमंत्रण दे रहा है। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने विभाग से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कमद नहीं उठाया गया है। इसको लेकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भयभीत रहते है। इस संबंध में प्राचार्य ने राजेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को कई बार दिया हूं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सका है। तार अगर यहां से नहीं हटाया गया, तो कभी भी बच्चे घटना का शिकार बन सकते हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...