धनबाद, जुलाई 14 -- गोविंदपुर। बेसिक स्कूल परिसर की सफाई एवं पानी निकासी को लेकर रविवार को टुंडी रोड स्थित जायसवाल मार्केट में बैठक हुई। अध्यक्षता बेसिक स्कूल निगरानी कमेटी अध्यक्ष बलराम साव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे स्कूल परिसर की सफाई कराई जाएगी। यह कार्य जन सहयोग से किया जाएगा। बेसिक स्कूल परिसर से पानी की निकासी पर भी विचार-विमर्श किया गया। कहा गया कि टुंडी रोड चौड़ीकरण के दौरान कल्वर्ट को नष्ट कर दिए जाने से ही स्कूल परिसर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। पानी की निकासी के लिए आरसीडी के कार्यपालक अभियंता से मिलकर नाली निर्माण की मांग करेंगे। बैठक में विनोद प्रसाद बर्मन, अमरदीप सिंह, विद्युत कविराज, राजा जायसवाल, जयजीत मुखर्जी, राजा दास, नवीन भगत, विपिन रजक, बाबू भगत, लक्ष्मी साव, सुभाष घांटी, रवि रवानी...