मधुबनी, जुलाई 13 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर प्रखंड के मोहना राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप चल रही शराब बिनिष्टिकरण की प्रक्रिया ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई शराब का मासिक विनिष्टीकरण स्कूल की जमीन पर ही किया जा रहा है, जिससे शैक्षणिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पिछले एक वर्ष से जारी इस स्थिति के कारण विद्यालय के छात्र- छात्राएं और शिक्षक लगातार परेशानी का सामना कर रहे हैं। विद्यालय परिसर से सटे उत्पाद थाना द्वारा जब्त शराब को नष्ट करने के दौरान तीव्र गंध पूरे क्षेत्र में फैल जाती है, जो कक्षाओं तक पहुंचती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेंद्र कुमार ने बताया कि यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई के लिए बेहद हानिकारक है। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल से ह...