एटा, जनवरी 10 -- स्कूल पढ़ने की कहकर घर से गया छात्र वापस नहीं लौटा। इसके बाद घरवालों ने रिश्तेदारी में भी कॉल करके जानकारी की। दोस्तों से भी पूछा। बालक का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल चुका है। पिता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मारहरा के गांव मेहनी निवासी नेम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया 6 जनवरी को 15 वर्षीय बेटा अरुण स्कूल की कह कर गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। किशोर के घर न लौटने पर घरवालों को चिंता हुई और रिश्तेदारों में कॉल कर जानकारी की। साथ ही दोस्तों से भी जानकारी ली। किशोर का कोई पता नहीं चल सका है। तीन दिन बाद भी किशोर का पता न चलने पर घरवाले काफी परेशान है। मामले में पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारहरा पुलिस का कहना है बालक को तलाश किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे भी चेक की जा रहे हैं किशोर स्कूल जाने के क...