एटा, अक्टूबर 2 -- स्कूल पढ़ने की कहकर गई दो छात्राएं लापता हो गईं। घरवालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। मामले में पिता ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नाबालिग बेटी आगरा रोड स्थित एक स्कूल पढ़ती है। 30 सितंबर को बेटी स्कूल पढ़ने गई। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। दोपहर बाद तक बेटी के घर न लौटने पर घरवालों को चिंता हुई और संभावित जगहों, दोस्तों से जानकारी ली। बेटी का पता नहीं चला। इसके बाद बेटी के स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर पता चला कि वह स्कूल नहीं आई थी और उसके साथ ही एक छात्रा लापता है। दोनों ही एक ही क्लास में पढ़ती थी। दोनों ही स्कूल से घर वापस नहीं आई है। दोनों के घरवाले काफी परेशान है। घरवालों ने बेटियों के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। मामले में शिकायत एसएसप...