हापुड़, जुलाई 28 -- गांव भमैड़ा के प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने के बाद अधिकारी सख्त हैं। सोमवार दिनभर डीएम के आदेश पर बच्चों की छुट्टी कर दी गई और स्कूल को शिफ्टिंग करने का कार्य चला। स्कूल गांव के पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया। आज मंगलवार को पंचायत भवन में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। वहीं, डीएम द्वारा गठित टीम भी स्कूल में जांच करने के लिए पहुंची। टीम द्वारा आवश्यक बिंदुओं पर जांच की गई। बता दें कि बीते शनिवार दोपहर प्राथमिक विद्यालय भमैड़ा की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया था। जिसकी चपेट में आकर दो बच्चे घायल हो गए थे। घटना के बाद अधिकारी सख्त हो गए थे और तुरंत अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया था। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में पंचायत भवन म...