पीलीभीत, जुलाई 22 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में अभिभावक अध्यापक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय एवं विद्यार्थियों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं संरक्षकों को निपुण भारत मिशन के संबंध में जानकारी दी और कक्षा एक और दो में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को निपुण बनाए जाने के लिए अभिभावकों एवं संरक्षकों से सहयोग प्रदान करने की अपील की। समस्त स्टाफ ने 6 से 14 आयु वर्ग के विद्यालय न जाने वाले सभी बच्चों का समीप के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश कराए जाने की अपील की। आधार विहीन विद्यार्थियों के आधार बनवाए जाने के लिए भी उन्हें जागरूक किया गया। बच्चों को घर पर निरंतर अभ्यास कार्य कराए जाने के लिएअभिभावकों एवं संरक्षकों...