रुडकी, फरवरी 2 -- शास्त्री नगर स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल का 25वां स्थापना दिवस शनिवार देर शाम को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कंचन मलहोत्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथि एवं उपस्थित अभिभावकों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों द्वारा जो रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्राओं द्वारा अनुशासन दिखाया गया है वह भी सहरानीय हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों से ऐसे सांस...