अमरोहा, अक्टूबर 5 -- हैप्पी हार्ट्स एन इंटरनेशनल प्रीस्कूल ने शनिवार को आरोग्यम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसका आयोजन चिकित्सक डा. पदम टंडन, डा. परूषी टंडन (दन्त रोग विशेषज्ञ, मुरादाबाद) और डा. सनी औलख (जनरल फिजिशियन) के संरक्षण में किया गया। शिविर में दंत जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कैंप में आसपास के गांवों जैसे रामहट, मानकजूड़ी, तेलीपुरा आदि के निवासियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया। डा. पदम टंडन व डा. परूषी टंडन ने बच्चों के दांतों की जांच करके बच्चों को स्वस्थ दांतों के महत्व के बारे में बताया व उन्हे स्वस्थ व मजबूत रखने की गतिविधियां बताईं। इसी के साथ डा. सनी औलख ने सभी को हैंड फुट माउथ बीमारी के बारे में अवगत कराया व उससे बचने के विभिन्न सुझाव दिए। विद्यालय प्रबंधन परिवार से...