गोड्डा, दिसम्बर 1 -- गोड्डा । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित 69 वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 21 सदस्यीय रांची टीम में गोड्डा के स्नेहशील गुप्ता भी शामिल हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों में मनोज कुमार पप्पु, अमित राय, मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, शशिकांत गुप्ता, मिथिलेश कुमार, सुभाष चंद्र दास एवं आकाश कुमार के अलावा प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा के प्राचार्य डॉ. विजय पासवान एवं शारीरिक शिक्षक अजय राय सहित वरीय पहलवान सह प्रशिक्षक राहुल कुमार एवं रौशन कुमार साह, साथी पहलवान अंकित टुडू एवं सिंटू रजक ने स्नेहशील को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...