बरेली, जून 12 -- बरेली। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं और मेधावी छात्रों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह से पूर्व लखनऊ में चल रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावियों और खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। बरेली में अंडर-19 जूडो नेशनल में कांस्य पदक विजेता जीआईसी के छात्र अनमोल कुमार और रेसलिंग अंडर-17 नेशनल में कांस्य पदक विजेता महर्षि कश्यप ग्लोरियस हाईस्कूल फरीदपुर के छात्र विनय तोमर को सम्मानित किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार होने जा रहे मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार के तहत 30-30 हजार रुपये की धनराशि दी गई। इसके साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर छात्रों का भी सम्मान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...