बांदा, अगस्त 24 -- बांदा। संवाददाता बबेरू के मुरवल स्थित एक इंटर कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। स्कूल निर्माणकार्य में छात्राएं मजदूरी करती नजर आ रही हैं। विद्यालय में छात्र-छात्राओं से कार्य कराया जाना शिक्षा का अधिकार कानून और बाल अधिकारों के सिद्धांतों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विद्यालय की ऊपरी मंजिल पर निर्माणकार्य हो रहा है। छात्राएं भूतल से ईंटें उठाकर ऊपर की मंजिल जहां निर्माणकार्य हो रहा है। वहां जमा कर रही हैं। बताया गया कि यह वीडियो विद्यालय के एक छात्र ने बनाया था। छात्र को वीडियो बनाते देख वहां के शिक्षक ने पकड़ लिया, जिसकी पहले जमकर धुनाई की। इसके बाद उसके अभिभावकों को विद्यालय बुलाया। उसपर संगीन आरोप लगाते...