छपरा, सितम्बर 22 -- छपर, नगर प्रतिनिधि। शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कहा जाता है कि वे दीपक की तरह होते हैं, जो खुद तो जलते हैं लेकिन दूसरों की जीवन में रोशनी फैलाते हैं। रिविलगंज प्रखंड के दिलिया रहीमपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी वंदना ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है। उन्होंने शुरुआत में बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने की पहल की और आज ये कारवां बढ़ता जा रहा है। मूल रूप से छपरा शहर की रहनेवाली कुमारी वंदना गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने में जी जान से जुटी रहती हैं। इन बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य संवार कर वह इन्हें एक बेहतर जिंदगी देना चाहती हंै। शिक्षा देने के अपने उद्देश्य को उन्होंने पूरा करने के लिए कई सराहनीय कदम उठाया है। कुमारी वंदना जब सदर प्रखंड के एनपीएस बलगरहा में पदस्थापित थी तब भी समाज के निचले तबके के बच्...