अरुण कुमार, अप्रैल 28 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूल नहीं जाने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स पर सख्ती की है। नीट, जेईई समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करने वाले वे छात्र जो नियमित स्कूल नहीं जाते हैं, ऐसे स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। सीबीएसई के इस निर्णय का सीधा असर बिहार पर पड़ेगा। बिहार के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं राज्य के अंदर और बाहर के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं और पूर्व-निर्धारित केंद्रों से बोर्ड एग्जाम देते हैं। ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिनमें सीबीएसई स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद बिहार के सरकारी स्कूलों या उससे सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं और बिना-अटेंडेंस वाली सुव...