बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- स्कूल नहीं जाने वाली छात्राओं को किया जाएगा चिह्नित, लगेगा एचपीवी टीका कैंसररोधी एचपीवी वैक्सीन लगाने पर विशेष जोर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण की होगी व्यवस्था नियमित टीकाकरण की निगरानी को ले हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक फोटो : सदर वैक्सीन : सदर अस्पताल में गुरुवार को नियमित टीकाकरण की निगरानी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक करते सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में गुरुवार को नियमित टीकाकरण की निगरानी एवं समीक्षा को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल नहीं जाने वाली नौ से 14 साल तक की छात्राओं को चिह्नित किया जाएगा। उन्हें भी कैंसररोधी एचपीवी वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीक...