धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण एवं सहायक शिक्षक राजकुमार वर्मा ने एक आदिवासी छात्र के शैक्षणिक भविष्य को बचाने में सराहनीय भूमिका निभाई। कक्षा 8 का छात्र प्रमाण मरांडी पिछले चार-पांच महीनों से विद्यालय नहीं आ रहा था और उसका जैक बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरना शेष था। विद्यालय रिकॉर्ड में दर्ज पता और मोबाइल नंबर निष्काम होने के कारण उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नजदीक होने पर दोनों शिक्षकों ने छात्र को ढूंढ़ने का संकल्प लिया। जानकारी के आधार पर वे राजगंज क्षेत्र के महतो टांड़ गांव पहुंचे। दुर्गम रास्तों से बाइक और पैदल यात्रा कर वे छात्र के घर तक पहुंचे। वहां परिवार से मुलाकात कर फॉर्म संबंधी प्रक्रिया पूरी की...