बदायूं, अक्टूबर 28 -- दबतोरी। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में प्रधानाध्यापक के नियमित स्कूल न आने और प्राइवेट व्यक्ति के हवाले स्कूल होने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधान ने आरोप लगाया, प्राइवेट युवक स्कूल खोलकर बैठता। प्रधानाध्याक स्कूल नहीं आते। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में कक्षा एक से लेकर पांच तक के 170 नामांकित बच्चे नामांकित हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक के विद्यालय में न आने से यहां पर वह 10-15 बच्चे ही आते हैं, जिन्हें एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा स्कूल खोलकर बैठा लिया जाता है और पढ़ाई के नाम पर इस व्यक्ति के द्वारा खाना पूर्ति कर दी जाती है। ग्राम प्रधान ने कई बार प्रधानाध्यापक से नियमित विद्यालय आने के लिए कहा तो उन्होंने प्रधान की बात को...