नई दिल्ली, जुलाई 21 -- छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी सरीखे होते हैं, जिस आकार में उन्हें ढाल दो वैसे ही ढल जाते हैं। वो अपने आसपास, खासतौर से घर में जैसा माहौल देखते हैं, वैसे ही बन जाते हैं। मां-बाप के बोलने का तरीका, उनका व्यवहार; सबकुछ बच्चे पर कहीं ना कहीं असर डालता है। इसलिए पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों में शुरू से ही कुछ अच्छी आदतें डालें। जरूरी नहीं कि ये बातें बच्चों को स्कूल में ही सिखाई जाएं। ये आपका फर्ज बनता है कि बच्चों में अच्छे संस्कार और कामयाबी वाली आदतें डालें। जिन भी बच्चों के पैरेंट्स उन्हें समय से ये बातें सिखा देते हैं, वो आगे चलकर एक अच्छे और सफल इंसान बनते हैं। ऐसे बच्चों का समाज में भी खूब नाम होता है। आइए जानते हैं वो कौन सी आदत हैं।सच बोलने की आदत सिखाएं सच बोलना एक ऐसी आदत है, जो बच्चे के अंदर आत्मविश्वास...