नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर वसई क्षेत्र की सातिवाली स्थित स्कूल में कक्षा 6 की बच्ची की मौत एक सजा की वजह से हो गई है। आठ नवंबर को बच्ची स्कूल देर से पहुंची थी। इससे नाराज टीचर ने उसे बैग समेत 100 उठक-बैठक लगाने की सजा सुनाई। इसके बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और एक हफ्ते बाद उसका निधन होगा। इस घटना के सामने आने के बाद खंड अधिकारियों ने जांच शुरू करी है। बच्ची के परिवार के साथ पहुंचे मनसे के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बच्ची को पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। इस बात की जानकारी स्कूल को भी थी, लेकिन इसके बाद भी उससे यह काम करवाया गया। वहीं, बच्ची की मां ने भी स्कूल द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार को ही अपनी बच्ची की मौत का कारण बताया। मीडियाकर्मियों से बात...