पटना, अगस्त 3 -- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भागलपुर के मध्य विद्यालय दोगच्छी नाथनगर के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने रविवार को प्रधानाध्यापक को पत्र भेज कर कहा कि आपके विद्यालय की दिवारों की शैक्षिक साज-सज्जा की तस्वीरें देख कर प्रसन्नता हुई। आपका यह प्रयास 'एक विद्यालय ऐसा भी, की संकल्पना को सार्थक करता है। राज्य के सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि वे भी इसका अनुकरण करेंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि विद्यालय की दीवारों को जिस सृजनात्मकता, सौदर्यबोध और शैक्षिक उद्देश्य के साथ सजाया गया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। यह प्रशंसनीय प्रयास है कि विद्यालय की प्रत्येक दीवार एक मौन शिक्षक के रूप में कार्य कर रही है। बिना बोले बच्चों को प्रेरणा मिल रही है, उन्हें कल्पना की उड़ान भरने का अवसर प्रदान करती...