गढ़वा, जुलाई 29 -- रंका, प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत रंका प्रखंड के उर्दू प्लस टू स्कूल तक पहुंचने के लिए अबतक सड़क नहीं बनी है। स्कूल जाने के रास्ते में पड़ने वाले नाली पार कर छात्र स्कूल पहुंचते हैं। बारिश के दिनों में स्कूल पहुंचना मुश्किल होता है। नाले में बारिश का पानी भर जाने से उसे पार कर स्कूल जाना जोखिम भरा होता है। स्कूल जाने के दौरान अगर नाले में पानी भर जाए तो बच्चे किनारे खड़े होकर जलस्तर कम होने का इंतजार करते हैं। नाली में पानी कम होने के बाद ही बच्चे स्कूल जा पाते हैं या स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौट पाते हैं। बारिश के दिनों में बीच रास्ते बरसाती नाली पार कर स्कूल जाने को लेकर अभिभावक भी अनहोनी को लेकर चिंतित रहते हैं। बारिश के दिनों में नाली में पानी भरने के कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो जाती है। उक्त हाईस्कूल को...