गढ़वा, सितम्बर 13 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कई स्कूलों तक आज तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बना। उक्त विद्यालय के शिक्षक और छात्र पगडंडी के सहारे स्कूल आवाजाही करते हैं। उससे वह परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्कूल में नामांकित बच्चे पिछले एक दशक से भी अधिक समय से खेत के मेड़ के सहारे चलकर स्कूल आ और जा रहे हैं। यह स्थिति प्रखंड के सोनेहारा पंचायत के बौलिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्रखंड मुख्यालय डंडई के सदर पंचायत के बैरियादामर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उसी पंचायत के बैलाझंखड़ा टोला में संचालित नव प्राथमिक विद्यालय में कमोबेश सड़क की समस्या एक जैसी है। उक्त तीनों जगहों पर स्कूल तो बन गए परंतु स्कूल जाने के लिए बच्चों के लिए रास्ता नहीं बन पाया। बौलिया गांव को प्रशासन की ओर से आदर्श ग्राम भी घोषित कर दिया गया ...