हजारीबाग, जून 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि दर्पण की ओर राईजअप के सहयोग से जन विकास केन्द्र में स्कूल ड्रॉप-आउट बच्चियों के साथ उनके वापस स्कूल जाने तथा सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक में हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखण्डों से 29 किशोरियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दर्पण की सचिव रजनी किरण ने बताया कि सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना केवल लड़कियों के लिए है, जिसमें कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय में अध्ययनरत हों। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह में कमी लाने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है। उन्होंने किशोरियों के उनके अधिकारों क...