नई दिल्ली, जून 25 -- पटना में 12वीं की परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल स्कूल ड्रेस में नहीं आने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई। परीक्षा देने से वंचित छात्र इस बात से नाराज हो गए और इसपर उन्होंने जमकर हंगामा किया। पटना से सटे फुलवारीशरीफ में आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा छात्रों का हंगामा हुआ है। यहां 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है लेकिन स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आने के कारण छात्रों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। इस बात को लेकर छात्र उग्र हो गए। छात्रों का कहना थ कि विद्यालय में बैठने तक की सुविधा नहीं है। इस बात को लेकर स्कूल प्रशासन और छात्रों के बीच तनातनी शुरू हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची है यह भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले ही तैयार हो गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बिहार में गजब हो ग...