महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में होलीक्रास स्कूल में 12वीं कक्षा की टापर छात्रा कस्बे के गांधी नगर की रहने वाली प्रज्ञा अग्रहरि को सम्मानित किा गया। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल एवं उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी सहित व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा अग्रहरि के घर पहुंच कर स्मृति चिन्ह भेंट किया और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रज्ञा अग्रहरि ने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। जिससे वह देश के साथ-साथ सामाज की सेवा कर सके। प्रज्ञा अग्रहरि कि कामयाबी से उसके पिता विजय कुमार अग्रहरी एवं माता मीना देवी काफी खुश नजर आई। इस दौरान राजीव शर्मा,सुधांशु वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...