चाईबासा, मई 1 -- नोवामुंडी। आईसीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में नोवामुंडी सेंट मेरीज स्कूल की टॉपर छात्रा आर्द्रा कृष्णा यू 467 अंक के साथ 93.4 प्रतिशत लाने वाली छात्रा आईपीएस बन कर देश सेवा करना चाहती है। आर्द्रा कृष्णा आगे कॉमर्स विषय लेकर पढ़ना चाहती है। उनके पिता उन्नी कृष्णा टाटा स्टील नोवामुंडी में वेंडर थेजो में साइट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं और उनकी मां मीनू उन्नी कृष्णा गृहिणी हैं। वे मूल रूप से केरल के निवासी हैं। उनका पुत्र आदित्य कृष्णा टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में 2 दृतीय वर्ष का छात्र है। टॉपर छात्रा आर्द्रा कृष्णा घर में 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। आर्द्रा कृष्णा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...