कोडरमा, अक्टूबर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी हेतु एक बैठक गुरुवार को झुमरी तिलैया में संपन्न हुई। बैठक में स्कूल प्रतिनिधियों और केडीसीए पदाधिकारियों ने भाग लिया। केडीसीए सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट आगामी 5 नवंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट में तीन ग्रुप बनाए गए हैं, प्रत्येक ग्रुप से दो- दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। क्वालीफाई करने वाली छह टीमों को लॉटरी के आधार पर दो ग्रुप में बांटा जाएगा, और दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी। बैठक में जय कुमार पांडे ने केडीसीए के नियम व शर्तों को रखा और कहा कि टूर्नामेंट उन्हीं नियमों के तहत खेला जाएगा। टूर्नामेंट चेयरमैन सुरेंद्र प्रसाद और विशाल प्रसाद ने बताया कि ...