संवाददाता, सितम्बर 13 -- प्रतिबंधित संगठन पॉपुलस फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पूर्व बिहार हेड महबूब आलम नदवी बीते 5 महीने से किशनगंज में स्कूल टीचर बनकर रह रहा था। एनआईए की टीम ने गुरुवार को उसे शहर के हलीम चौक से हिरासत में लिया था। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच उससे पूछताछ की जा रही है। आसपास किसी को भी भटकने की इजाजत नहीं है। हालांकि, इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीं, एटीएस (एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड) भी किशनगंज पहुंची है और अपने तरीके से जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महबूब आलम नदवी किशनगंज में छिपकर रह रहा था। हलीम चौक के पास एक निजी स्कूल में बीते मार्च माह से शिक्षक के रूप में काम कर रहा था। स्कूल के निदेशक ने बताया कि उसने स्थानीय रिफ्रेंस के आधार पर नौकरी ली थी। उसकी सैलरी 9000 रुपये महीना थी। बताया जाता ह...