रायबरेली, नवम्बर 1 -- यूपी के रायबरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक का अपनी ही स्कूल की छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात से नाराज होकर कुछ महिलाओं ने शिक्षक को पकड़ लिया और उसे बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला सलोन क्षेत्र के घूरनपुर करहिया बाजार स्थित सीके एजूकेशन स्कूल का बताया जा रहा है। आरोप है कि स्कूल में तैनात एक अध्यापक का संबंध उसी स्कूल की एक छात्रा से था। जब यह बात स्थानीय लोगों और महिलाओं को पता चली तो उन्होंने शिक्षक को पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से उसकी जमकर धुनाई की। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक बंधा हुआ है और कई महिलाएं उसकी पिटाई...