कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मलासा के संविलियन विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक बालिकाओं को बैड टच कर रहा है। इसको लेकर बालिकाओं ने अभिभावकों के साथ मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। प्रभारी बीएसए ने मामले में बीईओ को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मलासा गांव के रहने वाले कई अभिभावक व बालिकायें मंगलवार दोपहर बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभारी बीएसए को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि संविलियन विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक विकास कटियार विद्यालय की बालिकाओं को बदनीयती के साथ छू रहा है। वह इस तरह की हरकतें काफी समय से कर रहा है। बालिकाओं ने परेशान होकर अपनी माताओं को जानकारी दी। इस पर अभिभावकों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की तो प्रधान ने लिखित रुप से अधिकारियों को देकर कार्रवाई कराने...